मां नर्मदा पर्यावरण हितेषी जनसेवा समिति द्वारा वीर भगत सिंह की जन्म जयंती नर्मदा कान्वेंट स्कूल में मनाई गई।

मां नर्मदा पर्यावरण हितेषी जनसेवा समिति द्वारा वीर भगत सिंह की जन्म जयंती नर्मदा कान्वेंट स्कूल में मनाई गई।

बड़वानी से अमजद मंसूरी की रिपोर्ट।

खेतिया। आज नगर खेतिया में मां नर्मदा पर्यावरण हितेषी जनसेवा समिति द्वारा वीर भगत सिंह की जन्म जयंती नर्मदा कान्वेंट स्कूल में मनाई गई।

Bhagat singh’s birth anniversary celebrated in narmada convent school by jana seva samiti.

इस अवसर पर सर्वप्रथम वीर भगत सिंह की फोटो पर माल्यार्पण किया गया। नर्मदा कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक श्री अतुल निकुम ने कहा कि अपने परिवर्तनकारी विचारों और अद्वितीय त्याग से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा देने वाले और देश के युवाओं में स्वाधीनता के संकल्प को जागृत करने वाले शहीद भगत सिंह युगो युगो तक हम सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा के अक्षुण स्त्रोत रहेंगे।

Bhagat singh’s birth anniversary celebrated in narmada convent school by jana seva samiti.

इस अवसर पर शाला प्रबंधन प्रमुख श्री अतुल निकुम एवं स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *