आठ लाख के इनामी नक्सली ने लोन वर्राटू अभियान के तहत किया सरेंडर, कई जिलों में रहा सक्रिय।

आठ लाख के इनामी नक्सली ने लोन वर्राटू अभियान के तहत किया सरेंडर, कई जिलों में रहा सक्रिय।

दंतेवाड़ा से अनिकेत शिवहरे की खास रिपोर्ट।

दंतेवाड़ा पुलिस चला रही है लोन वर्राटू अभियान घर वापस आइये, पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों नक्सली हुए सरेंडर।

Prizes naxalite of eight lakh made under loan varatru campaign surender

दंतेवाड़ा। जिले में नक्सलियों के उत्पात आए दिन देखने को मिलते रहते हैं। दूसरी तरफ पुलिस को बड़ी राहत मिली है। बस्तर संभाग के कई जिलों में काफी समय से सक्रिय आठ लाख के ईनामी नक्सली कोसा मरकाम ने लोन वर्राटू घर वापस आइए अभियान के तहत सोमवार को सरेंडर किया। कोसा मरकाम ने जिले के एसपी श्री अभिषेक पल्लव के सामने सरेंडर किया है।

Prizes naxalite of eight lakh made under loan varatru campaign surender

बता दे कि ईनामी नक्सली कोसा मरकाम नक्सलियों का 5 नम्बर प्लाटून का सदस्य था, जो दंतेवाड़ा समेत नारायणपुर और कांकेर जिले में भी सक्रिय था। कोसा के सरेंडर ने पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है।

Prizes naxalite of eight lakh made under loan varatru campaign surender
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *