सचिवों द्वारा ग्रामीण इलाकों में कोरोना को लेकर समझाईश।

सचिवों द्वारा ग्रामीण इलाकों में कोरोना को लेकर समझाईश।

रहटगांव तहसील क्षेत्र के पंचायत सचिवों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु लगातार ग्राम क्षेत्रो में भ्रमण कर ग्रामीणों को सुरक्षा सुझाव देकर ग्राम को सेनेटराइज्ड कर साबुन, मास्क बांटे जा रहे हैं।

सभी को सोशल डिस्टेंस में रहकर साफ सफाई रख, अपने अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही। रविवार को वनग्राम बोरी, राजाबरारी, टेमरूबहार, लोधीढाना पहुंचे ग्राम सचिवों नवीन विश्वकर्मा, परमेंद्रसिंह राजपूत, विष्णु निकुम ने अपने कार्यक्षेत्र ग्राम पंचायतों के ग्रामों में घर घर जाकर ग्रामीणों को सामग्री वितरित की।

सभी से निवेदन किया ग्राम में बाहर से आने वालों के स्वास्थ का पहले परीक्षण कराए, अधिकारियों को सूचना दें एवं उनके द्वारा दी गई सलाह निर्देशो का सभी पालन करें।

इस दौरान सेवा कार्य में मीडिया साथी संदीप अग्रवाल, संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नीलेश गौर।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर