कोरोना पॉजीटिव मरीज को होम क्वॉरेंटाइन कर भूला स्वास्थ्य अमला।

कोरोना पॉजीटिव मरीज को होम क्वॉरेंटाइन कर भूला स्वास्थ्य अमला।

बैतूल से अफ़सर खान की रिपोर्ट।

प्रभात पट्टन स्वास्थ्य विभाग का बड़ा कारनामा विगत 14 तारीख से होम क्वॉरेंटाइन कर भूल गया स्वास्थ्य विभाग। ग्राम के पाटणकर परिवार में माता जी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके बेटे की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई इनको 14 तारीख से होमक्वॉरेंटाइन किया गया है।अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से ना तो कोई दवाई इन्हें उपलब्ध कराई गई, नहीं उनके खाने-पीने का कोई ख्याल रखा जा रहा है।

By quaranting corona positive patient to newly discovered health staff.

इस विषय में जब हमने कोविड नोडल अधिकारी से चर्चा की तो उनका कहना है कि मैं 4 दिन से बाहर थी। आप बीएमओ से संपर्क करें, बीएमओ से जब फोन पर संपर्क करना चाहा तो बीएमओ ने हमारा फोन भी नहीं उठाया।

ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *