पवई। मुड़वारी के पत्रकारों पर फर्जी मामले की जांच होनी चाहिए पवई विधायक ने कहा।

पवई। मुड़वारी के पत्रकारों पर फर्जी मामले की जांच होनी चाहिए पवई विधायक ने कहा।

पन्ना से दीपेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।

पन्ना जिले में ग्राम मुड़वारी के स्थानीय पत्रकारों एवं उनके परिवार के सदस्यों पर मुड़वारी में पदस्थ एनएम द्वारा पवई पुलिस थाने में फर्जी मामला दर्ज कराए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

The pavai legislator said that case against mudvaari journalists investigated.

जहां कल पवई के पत्रकारों ने SDM पवई, SDOP पवई को आवेदन सौंपकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। वहीं पवई विधायक श्री प्रहलाद लोधी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि पत्रकारों पर फर्जी मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

The pavai legislator said that case against mudvaari journalists investigated.

विधायक ने कहा कि मैं पुलिस अधीक्षक पन्ना से भी कहूंगा कि निर्दोष पत्रकारों पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि कोई निर्दोष ना फंसे और दोषियों पर कार्यवाही हो और सही जांच हो। हम पत्रकारों पर फर्जी लगे मुकदमा बर्दाश्त नहीं करेंगे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *