लगातार पत्रकारों पर जानलेवा हमले को हमेशा नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
रायपुर से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।
कांकेर में वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर जानलेवा हमले में पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सहित पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन रायपुर में सीएम हाउस में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे प्रदेश के सभी पत्रकार सठियोट ने जुर्म के खिलाफ, अत्याचार तथा नकली FIR पर जमकर प्रहार किया।
गांधी मैदान से पद यात्रा करते हुए सीएम हाउस में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे। यहां कुछ पत्रकार साथियों के हाथों में तख्तियों पर लिखा हुआ था तुम्हारे कट्टे से डर नहीं लगता, कांकेर एस.पी हटाओ।
आखिर क्यों है नाराज छत्तीसगढ़ में पत्रकार। इस नाराजगी का अंत कब होगा शासन कब पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उनके लिए कुछ कदम उठाएगी।