नवयुवक की मौत नगर परिषद अमले ने किया अंतिम संस्कार।

नवयुवक की मौत नगर परिषद अमले ने किया अंतिम संस्कार।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

मृतक के 4 परिजनों की रिपोर्ट थी पॉजिटिव।

जावर। आज जावर नगर निवासी 39 वर्षीय नवयुवक अमित श्रीवास्तव की बीमारी के चलते अकस्मात मौत हो गई। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिस घर में मृतक ने अपनी अंतिम सांस ली वहां पर पूर्व में 4 परिजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। नवयुवक की मृत्यु का समाचार मिलते ही जावर तहसीलदार श्री रत्नेश श्रीवास्तव ने सक्रियता दिखाते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं स्वास्थ विभाग एवं नगर परिषद का स्वच्छता शाखा का अमला सक्रिय हो गया।

The death of youth performed by town council jawar

अंतिम संस्कार की संपूर्ण व्यवस्थाओं की तैयारियां मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सैयद मकसूद अली ने की है। CMO ने अपने निर्देशन में मृतक का शव नगर परिषद द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में श्मशान घाट पहुंचाया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी की उपस्थिति में प्रभारी सफाई दरोगा श्री रोहित चिंतामण के निर्देशन में स्वच्छता कर्मियों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार किया। डॉ.अमित माथुर द्वारा समूची व्यवस्था में सहयोग प्रदान करते हुए स्वास्थ्य अमला मुस्तैदी से तैनात रखा गया। नगर के इतिहास में पहली बार यह क्षण था कि ट्राली वाहन में शव रख गया वरना कंधों के सहारे लोगों को ले जाया जाता रहा है।

The death of youth performed by town council jawar

नगर में इस मृत्यु के बाद सतर्कता का वातावरण निर्मित हुआ है तथा आज नगर परिषद जावर द्वारा दो एरियों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सैयद मकसूद अली ने बताया कि युवक की मौत के बाद अंतिम संस्कार पूर्ण सतर्कता से करवाया गया है ताकि जनमानस के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े।

The death of youth performed by town council jawar
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *