गांधी जयंती के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर हरदा में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

गांधी जयंती के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर हरदा में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

हरदा। गांधी जयंती के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर फूल माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर कोविड-19 महामारी के चलते जिला न्यायालय परिसर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

Organizing Mediation Awareness Program in District Court Campus Harda

कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री एसके जोशी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा श्री केएन सिंह, अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री केएस शाक्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरदा, समस्त न्यायाधीशगण एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह एवं अधिवक्तागण तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण की उपस्थिति में मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के द्वारा शिविर में उपस्थित न्यायाधीश एवं अधिवक्ता को मध्यस्थता जागरूकता योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर लोगो को जागरूक करना एवं न्यायालय के माध्यम से ऑनलाईन एवं संचार माध्यमों से मध्यस्थता कार्यवाही किये जाने पर जोर दिया गया तथा सभी को कोरोना महामारी में मास्क लगाने एवं सोाल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

Organizing Mediation Awareness Program in District Court Campus Harda

कार्यक्रम में श्री शाक्य द्वारा मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता को मध्यस्थता जागरूकता के संबंध में विशेष रूप से विस्तार से जानकारी प्रदान कर बताया कि मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों का निराकरण किया जाकर लाभ प्राप्त किया जा सकता है एवं विवाद का अंतिम रूप से निराकरण होता है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *