बनारस के थाने में बाहुबली मुख्तार के गुर्गे मेराज ने किया समर्पण।

बनारस के थाने में बाहुबली मुख्तार के गुर्गे मेराज ने किया समर्पण।

गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी पुलिस।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

वाराणसी। बाहुबली विधायक और माफिया मुख्तार गैंग जुड़े मेराज ने शनिवार को सरैया चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण के बाद पुलिस उसे जैतपुरा थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।आत्मसमर्पण के दौरान थाना प्रभारी श्री मोहम्मद अकरम मौजूद रहे। आपको बता दें कि फर्जी दस्तावेज लगाकर शस्त्र लाइसेंस लेने वाले मुख्तार के करीबी अशोक विहार कॉलोनी निवासी मेराज सहित उसके 20 करीबियों की गिरफ्तारी के लिए बीते 23 सितंबर को पुलिस ने दर्जनों जगहों पर छापेमारी की थी।

The dedication made by maraj of baahubali mukhtar in police station

इससे पहले नौ सितंबर को DM श्री कौशल राज शर्मा ने उसकी पिस्टल का लाइसेंस निरस्त कर दिया था। यह कार्रवाई जैतपुरा थाने की पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर की गई थी। बीते दिनों असलहे को लेकर फर्जीवाड़ा पकड़ में आने पर इंस्पेक्टर श्री शशिभूषण राय की तहरीर के आधार पर जैतपुरा थाने में मेराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इससे बाद मेराज फरार चल रहा था।

The dedication made by maraj of baahubali mukhtar in police station

जैतपुरा पुलिस के मुताबिक सेराज ने मेराज की भगाने में मदद की और उसे संरक्षण दिया था। सेराज प्रयागराज के सराय नाइक थाने पर सिपाही है। उसे इसी मामले में निलंबित भी किया जा चुका है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *