अंतरराज्यीय बेरियर पर कार से पांच लाख 53 हजार रुपया जप्त।

अंतरराज्यीय बेरियर पर कार से पांच लाख 53 हजार रुपया जप्त।

बुरहानपुर से कलीम खान की रिपोर्ट।

बुरहानपुर जिले के नेपानगर में होने वाले उपचुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिसके तहत अब कोई भी 50 हजार की नगद राशि से अधिक अपने पास रख कर यात्रा नहीं कर सकता है। जिसके तहत शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम चापोरा भातखेड़ा फाटा पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 5 लाख 53 हजार रुपये जप्त किये।

Received five lakh 53 thousand rupees from the car during checking.

शाहपुर थाना प्रभारी श्री संजय पाठक ने बताया कि वाहन महाराष्ट्र के औरंगबाद से नेपानगर जा रहा था। अंतरराज्यीय चेकिंग नाके पर जांच के दौरान महाराष्ट्र से आ रहे एक वाहन में 5 लाख 53 हजार रुपए पुलिस द्वारा जांच में पकड़े गए। जिसे शाहपुर थाने लाया गया जहां जांच में वाहन सवार ने ये रुपये मजदूरों को मजदूरी बांटने ले जाना बताया।

Received five lakh 53 thousand rupees from the car during checking.

बुरहानपुर से कलीम खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *