कुआं ताल में बैठक हुई संपन्न मंदिर निर्माण की बनाई गई गाइडलाइन

कुआं ताल में बैठक हुई संपन्न मंदिर निर्माण की बनाई गई गाइडलाइन।

सिमरिया से रोहित विश्वकर्मा की रिपोर्ट।

मां कंकाली के प्रसिद्ध धाम पन्ना जिले के आसपास जिलों के लोग जहां पर मां कंकाली एवं कुआं ताल में सैकड़ों की तादाद में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए मंदिर का निर्माण कार्य सन 2019 में चालू किया गया था। जिसमें मंदिर का निर्माण भवन निर्माण के रूप में निर्माण होना था लेकिन कोरोना कॉल के समय कुछ परिस्थितियों में मंदिर का निर्माण कार्य बंद किया गया था।

The built guidlines of endowed temple construction meeting at kuwa tal

मन्दिर निर्माण का यह कार्य अधूरा पड़ा था जिसको पवई विधानसभा विधायक होने के कारण यह बैठक कुआं ताल में रखी गई। जिसमें जनपद CEO से लेकर पंचायत के कई सरपंच, सचिव, सहायक सेक्रेटरी उपस्थित रहे। उनसे अपील की गई कि मंदिर का निर्माण कार्य हम लोग सब लोग एकत्रित होकर एवं जितनी जिसकी भी आराधना श्रद्धा वह सहयोग कर सकता है।

The built guidlines of endowed temple construction meeting at kuwa tal

मंदिर की दान पेटी में से एवं शासन प्रशासन ने जितनी भी राशि मिली हुई थी उससे मंदिर निर्माण अधूरा हो पाया है। इस वजह से मंदिर अधूरा पड़ा है। पवई विधायक क्षेत्रीय विधायक होने के कारण मैं अपने क्षेत्र के लोगों से अपील करता हूं कि मंदिर में जितना से भी जितने सहयोग बने कृपया सहयोग करें।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *