आगामी त्यौहारों को लेकर कस्बा चौकी जावर कजलास में शांति समिति की बैठक संपन्न।

आगामी त्यौहारों को लेकर कस्बा चौकी जावर कजलास में शांति समिति की बैठक संपन्न।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

दिए गए कोविड संक्रमण को रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश।

जावर। स्थानीय पुलिस चौकी कस्बा जावर ग्राम कजलास में आगामी त्यौहारों नवरात्रि दशहरा को लेकर आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान जावर तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव थाना प्रभारी मदन लाल इवने की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी त्यौहार में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के आवश्यक दिशा निर्देश का पालन करने की अपील की गई।

A peace committee meeting held in chowki jawar kajlasa on following festivals.

फेस मास्क लगाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश की गाइडलाइन का पालन करने को कहा। बैठक में SDOP मोहन सारवान ने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित नहीं हो तथा सोशल डिस्टेंस का पालन हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करना होगी।

A peace committee meeting held in chowki jawar kajlasa on following festivals.

मूर्ति विसर्जन संबंधित आयोजन समिति द्वारा ही किया जाएगा मूर्ति को विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिए 10 व्यक्तियों के समूह की ही अनुमति होगी इसके लिए आयोजकों को जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने लंकापुरी की पुलिया को सही करवाने के लिए अपनी अपनी बात रखी वही साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद को निर्देशित किया।

A peace committee meeting held in chowki jawar kajlasa on following festivals.

इस दौरान बैठक में उपस्थित जनों में शहर काजी अजीजुररहमान, हाजी अय्यूब बैग, जय सिंह ठाकुर, संजय अजमेरा, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र केशव, शिवम सोनी, तेज सिंह कप्तान, बाबू खा, हामिद मंसूरी, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष लखन सिंह, राजेंद्र सिंह, दयाराम परिहार, मनोज वैद्य, राजपाल सिंह ठाकुर आदि जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *