स्वास्थ विभाग की लापरवाही के कारण, अस्पताल में महिला की टूटी रीढ़ की हड्डी।

स्वास्थ विभाग की लापरवाही के कारण, अस्पताल में महिला की टूटी रीढ़ की हड्डी।

रायसेन के उदयपुरा से मिथलेश मेहरा की रिपोर्ट।

भारत के प्रधानमंत्री के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियाँ।

स्वच्छता अभियान की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियाँ, उदयपुरा अस्पताल प्रबन्धन की लापरवाही आई सामने।

सारा मामला उदयपुरा सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र का है। फरयादी श्री कमलसिंह मेहरा का है। जिसने उदयपुरा अस्पताल परिसर में होने वाली गंदगी के सम्बंध में ब्लॉक मेडिकल आफिसर को लिखित आवेदन दिया है।

Due to poor health department, broken spinal cord of a woman in hospital.

इस आवेदन में फरयादी ने Block medical officer से उदयपुरा अस्पताल में होने वाली घोर लापरवाही को लेकर शिकायत की है। शर कमलसिंह मेहरा का कहना है कि उदयपुरा अस्पताल परिसर में रखा पानी का फ्रीजर जिसकी अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा कोई साफ सफाई नहीं की जाती है। जिसके कारण पानी की परते बन गईं और साफ सफाई नहीं होने की वजह से फ्रीजर के आसपास नीचे चोई जम गई है। जिसके कारण मरीजो को पानी पीने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसकी माँ फ्रीजर में से पानी भरने गई तो इस गंदगी की वजह से उसकी माँ का पैर फिसल गया और वो गिर गई जिससे उनकी कमर की रीढ़ की हड्डी फेक्चर हो गई। इस घोर लापरवाही से शिकायतकर्ता की माँ की जान भी जा सकती थी। आखिरकार प्रधानमंत्री के आदेश का उलंघन कब तक होता रहेगा या फिर शासन प्रशासन खानापूर्ति महज करता रहेगा। अब देखना ये है कि अस्पताल के सफाई कर्मचारी की इस लापरवाही पर अस्पताल प्रबन्धन क्या कुछ कार्यवाही करता है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *