डॉक्टर राजेश मालवीय पूर्व जन शिक्षक ने अपनी मूल संस्था में पदभार ग्रहण करते ही बच्चों से किया शैक्षणिक संवाद।

डॉक्टर राजेश मालवीय पूर्व जन शिक्षक ने अपनी मूल संस्था में पदभार ग्रहण करते ही बच्चों से किया शैक्षणिक संवाद।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। प्राप्त जानकारी के अनुसार जन शिक्षा केंद्र जावर के पूर्व जन शिक्षक डॉ.राजेश मालवीय ने अपनी कार्यकुशलता एवं व्यवहार से जावर जन शिक्षा केंद्र में मेरा घर मेरा विद्यालय एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को सुचारू रूप से संचालन किया है।

Dr. Rajesh malviya joined institution teaching interaction with children.

डॉ.राजेश मालवीय का स्थानांतरण उनकी मूल संस्था अमरपुरा में होने पर उन्होंने तत्काल बच्चों से एवं अभिभावकों से भेंट की एवं शैक्षणिक कार्य में आ रही दिक्कतों को दूर किया। अभिभावकों को मास्क जरूरी और 2 गज की दूरी के विषय में जागरूक किया।कोरोना महामारी के चलते सभी बच्चों को शिक्षण गतिविधियां सुचारु रुप से चलें उस का भरसक प्रयास में अपना योगदान दिया।

Dr. Rajesh malviya joined institution teaching interaction with children.

डॉक्टर राजेश मालवीय ने जन शिक्षक रहते जावर के समस्त विद्यालयों में भ्रमण कर वहां के शिक्षकों एवं बच्चों अभिभावकों से रूबरू होते हुए अपने मूल संस्था अमरपुरा में भी इसी प्रकार कार्यशील है। आज भ्रमण के दौरान अमरपुरा के अभिभावक एवं पालक और बच्चों का भरपूर सहयोग मिला। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं संस्था के वर्तमान प्रभारी श्री संतोष धनगर एवं पूर्व अतिथि शिक्षक श्री राजेंद्रसिंह ठाकुर, ग्राम सरपंच श्री उदय सिंह, पूर्व सरपंच श्री भादर सिंह ठाकुर, श्री राधेश्याम मालवीय, ग्रामीण श्री सवत सिंह मान सिंह ठाकुर आदि ग्रामीण जनों से संपर्क किया और बच्चों की पढ़ाई ना रुके उसके तहत मेरा घर मेरा विद्यालय रूप में बच्चों की शैक्षणिक कठिनाइयों को दूर किया। सभी बच्चों को मास्क जरूरी और 2 गज की दूरी के बारे में जानकारी दी गई।

Dr. Rajesh malviya joined institution teaching interaction with children.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *