UP के हाथरस की घटना को लेकर गंधवानी में राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।

UP के हाथरस की घटना को लेकर गंधवानी में राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।

गंधवानी से पंकज परिहार की खास रिपोर्ट।

गंधवानी। उत्तर प्रदेश के हाथरस में जो घटना घटी बड़ी शर्मनाक घटना थी। इसको लेकर आज गंधवानी नगर में महामहिम राज्यपाल के नाम गंधवानी तहसीलदार श्री सुनील करवरे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन वाचन कीर्ति राणे ने किया और कहा कि हाथरस की घटना देश के लिए शर्मनाक घटना है। मनीषा वाल्मिक के साथ जो घटना घटी है उसको लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

The memorandum of association of governor in gandhwani

इसी को लेकर हमने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है तहसीलदार को।गंधवानी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी कांग्रेस पार्टी के सांसद और कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के साथ यूपी सरकार ने जो अभद्र व्यवहार किया इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।

The memorandum of association of governor in gandhwani

जनपद अध्यक्ष गंधवानी सुश्री कमला धारवे ने कहा कि उत्तरप्रदेश पुलिस का रवैया बहुत गलत था। एक पीड़ित महिला से मिलने के लिए श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जा रहे थे उन्हें रास्ते में धक्का देखकर राहुल जी को गिराया गया। युवा पत्रकार सोनू गुप्ता ने कहा कि यह देश के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है जो आए दिन बलात्कार की घटनाएं होती रहती हैं। इसको लेकर सरकार ने ठोस कदम उठाना चाहिए और अपराधी को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।

The memorandum of association of governor in gandhwani

गंधवानी से पंकज परिहार की खास रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *