शासकीय भूमि पर ग्रामीणों ने किया अतिक्रमण, ग्रामवासियों ने हटाने की की मांग।
उदयपुरा से पर्वतसिंह राजपूत की रिपोर्ट।
शासन प्रशासन को कई बार पंचायत ने की है शिकायत।
उदयपुरा। उदयपुरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चंदली में ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है।इसको लेकर पंचो के साथ ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है की शासकीय भूमि पर गांव के ही कुछ परिवारों ने शासकीय जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। जिस संबंध में ग्रामीण पहले भी तहसीलदार को दो बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन तहसीलदार द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की गई अब ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल उत्पन्न हो गया है।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि शासकीय माध्यमिक शाला चंदली में कुछ ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा करके रखा है। जिससे स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राओं को गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय माध्यमिक शाला खसरा क्रमांक 70 पर कड़ोरी लाल अहिरवार, शिवनारायण अहिरवार, लखनलाल रजक, वैनी यादव, हाकम यादव, हल्के यादव और नर्बदी बाई यादव ने अतिक्रमण करकर रखा हुआ है। ये लोग शाला परिवार में गंदगी फैलाने का कार्य करते हैं।बजबकि ग्राम पंचायत के द्वारा सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा पक्के मकान बनाकर दिए गए हैं।ग्रामीणों और पंचायत की समझाईश के बाद भी यह लोग शाला की भूमि को छोड़ने को तैयार नहीं हैं जिससे छात्र और छात्राओं को खेलने में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि आस पास लगभग 10 एकड़ सरकारी जमीन पड़ी हुई है फिर भी अतिक्रमणकारियों की जिद के आगे किसी की नहीं चलती। इसलिए ग्रामीणों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में पूर्व सरपंच बरूण लोधी, रमेश कुमार लोधी, अजब सिंह लोधी, गयाप्रसाद तिवारी,अर्जुन सिंह रघुवंशी, गंगा प्रसाद रघु, चंद्रहंश शर्मा, टीकाराम पांडेय सहित कई ग्रामवासियो ने ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।