नगर में लगा साप्ताहिक बाजार, नगर पालिका कर रही दुकानदारों से वसूली, कोरोना बम फूटने का है इंतजार।
मुलताई से अफ़सर खान की रिपोर्ट।
मुलताई। इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की विभीषिका के चलते जहाँ संपूर्ण मध्यप्रदेश में साप्ताहिक बाजार बंद हैं। वही मुलताई नगर पालिका क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार लगाकर वसूली कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसी विषम परिस्थितियों में साप्ताहिक बाजार लगाना कितना उचित है ? यह शोध का विषय है ? साप्ताहिक बाजार लगाकर कोरोना वायरस को खुला निमंत्रण दिया जा रहा है। बाजार में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है, और न ही व्यापारियों तथा आम जनता के द्वारा मास्क का प्रयोग किया जा रहा है। यह बहुत ही भयावह स्थिति है।
नगर पालिका के इस कदम से आने वाला समय बहुत ही के लिए घातक सिद्ध होगा।और बाजार में आने वाले लोग मौत की कगार पर खड़े होंगे। इस संबंध में हमने जब नगर पालिका अधिकारी से बात करनी चाही तो वे एक मीटिंग में व्यस्त थे। इस प्रकार साप्ताहिक बाजार लगाकर आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ करना किसी अनचाहे खतरे की ओर इशारा कर रहा है।
ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।