मुक्तिधाम कब्रिस्तान मार्ग बनेगा पक्का।
रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव। नगर के मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान मार्ग जोकि लंबे समय से कच्चा है। यहाँ अंत्येष्टि एवं दफनाने जाने के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी। रास्ते कच्चा होने से बरसात मे आवागमन में काफी परेशानी होती थी। इसको देखते हुए विगत दिन ग्राम पंचायत द्वारा इस सड़क को नापा गया। मुक्तिधाम परिसर में सड़क को लेवल कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आधा मार्ग विगत 2 साल पहले बन चुका था। अब तकरीबन 350 मीटर रोड बनेगा जो लगभग 4 मीटर चौड़ाई का रहेगा और तकरीबन 1190000 रुपए की लागत से बनेगा। मार्ग बनने से क्षेत्र के लोगों को मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान जाने में सहूलियत होगी। कब्रिस्तान में भी ग्राम पंचायत के माध्यम से पौधे लगाए गए थे जो काफी बड़े हो गए हैं। वहीं मुक्तिधाम में भी वन विभाग के माध्यम से बरसात में तारफेंसिग कर पौधे लगाये गये।
जिससे काफी क्षेत्र में हरियाली होगी इस दौरान सरपंच ओम प्रकाश अग्रवाल, उपसरपंच रामखिलौन गौर, सचिव रामकृष्ण कुशवाह, सहायक सचिव घुडमल सोंलकी, पंच शौकत अली, राकेश मालवीय, विजय गौर, विरेन्द्र पालीवाल, अनील चावडा शहिद मिस्त्री सहित अन्य लोग मौजूद रहे।