समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव,14 को करेंगे नामांकन।

समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव,14 को करेंगे नामांकन।

छपरा से शकील हैदर की रिपोर्ट।

छपरा।118 छपरा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह। इसकी विधिवत घोषणा आज उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में दी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा की छपरा की जनता के अपार स्नेह के कारण आज हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं। विगत 7 साल से लगातार काम कर रहे हैं। इस दौरान हमने कोई जाति धर्म नहीं देखा। कोरोना और बाढ़ के दौरान हम लोगों ने आमजनता की काफी मदद की है।

The social service dharmendra singh will be a pro party and nomination

यहां तक कि प्रवासी मजदूरों को उनके खाते में पैसे भेजना तथा उन लोगों के लिए खाना की व्यवस्था किया। छपरा के लोगों ने दोनों सरकार को देखा लेकिन छपरा विकास के पायदान पर सबसे नीचे है। यहां जलजमाव, जाम की समस्या, शिक्षा, चिकित्सा नकारा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों ने धन बल को भी देखा, बाहुबल को भी देखा लेकिन इस बार जनता समाजसेवी को अपना प्रतिनिधि चुनेगी।

The social service dharmendra singh will be a pro party and nomination

उन्होंने कहा कि हम लोग 25 सूत्रीय योजना पर काम कर रहे हैं और छपरा को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता के लिए संकल्प पत्र तैयार किया है। अगर जनता को लगे कि हम काम नहीं कर रहे हैं तो इस्तीफा भी दे देंगे 14 अक्टूबर को हमारा नामांकन होगा। इस अवसर पर भोला सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद प्रसाद, योगेंद्र सिंह, ओम जी, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *