बुरहानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लोगों की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं।
बुरहानपुर से कलीम खान की रिपोर्ट।
आवास योजना मामले में सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रहने वाले वार्ड क्रमांक 26 राजेंद्र प्रसाद वार्ड की महिला पिछले डेढ़ वर्ष से नगर निगम के चक्कर काट रही है।वहाँ भी उसकी सुनवाई नहीं हुई तो महिला कलेक्टर के पास अपनी शिकायत लेकर पहुँची। महिला का कहना है आवास योजना में दो लाख रुपये मिले हैं लेकिन 50 हज़ार रुपये के लिए पिछले डेढ़ वर्ष से परेशान किया जा रहा है। नगर निगम जाओ तो कहते हैं आप मकान निर्माण पूरा करेंगे तब ही आखरी क़िस्त दी जायेगी। अपने पास से खर्च करो जबकि मकान बनाने के लिए ही तो आवास योजना में राशि दी जाना है ।
महिला का कहना है वह गरीब परिवार से है पति पॉवर लूम में कार्य करते हैं। रोज़गार का ठिकाना नहीं है। ऐसी स्थिति में अधूरा मकान निर्माण कैसे पूरा कर सकेंगे। आवास योजना में मिलने वाली बकाया राशि के लिए पार्षद से लेकर नगर निगम तक चक्कर काट रही हूं लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।
बुराहनपुर से कलीम खान की रिपोर्ट।