शिवरीनारायण थाना के सिपाही कर रहे हैं अवैध वसूली।
जांजगीर चापा से सत्य ओमप्रकाश कश्यप की खास रिपोर्ट।
खबर है छत्तीसगढ़ के जांजगीर चापा की टेंपल सिटी शिवरीनारायण थाना की जहाँ के सिपाही जगह जगह दे रहे हैं अपराधियों को पनाह और कर रहे हैं अवैध वसूली। इनमें से कुछ सिपाही अपने आप को SP से कम नहीं समझते हैं। जहां भी जाते हैं अपनी धौस जमाते हैं।
आपको बता दें कि ये सिपाही बिना किसी परमिशन के ही अपने कदम उठा देते हैं जैसे कि अवैध शराब बेचने वाले, सट्टा जुआ खेलने वाले लोगों से भी भारी मात्र में कर रहे हैं वसूली।
एक ओर पूरा देश जहां कोरोना कोविड-19 जैसे माहमारी और आर्थिक तंगी से लड़ रहा है लोग घोर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इस विश्वव्यापी महामारी में शासन प्रशासन के लोग भी आमजन की रात दिन एक कर सेवा में लगे हैं। इनमें लॉ एंड ऑर्डर को व्यवस्थित करने पोलिस महकमे ने जो काम किया है उससे निश्चित ही देश सहित प्रदेशों में पुलिस की जितनी तारीफ़ की जाए कम है। बीमारों को अस्पताल पहुंचाना, भूखों को खाना खिलाना तो वहीं राहगीरों के लिए वाहनों की व्यवस्था करना ऐसी ही अनेक व्यवस्था को पुलिस के जांबाज़ सिपाहियों ने अंजाम दिया है लेकिन टेंपल सिटी शिवरीनारायण थाना के कुछ सिपाही पोलिस की छवि को धूमिल करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।। अवैध वसूली करके अपना जेब गर्म कर रहे हैं।
जब अवैध वसूली की बात मीडिया तक पहुंची तो कुछ पत्रकारों ने शिवरीनारायण थाने के सिपाहियो से जानकारी लेना चाही तो इन साथ सिपाहियों ने अपने पावर का दुरुपयोग करते हुए पत्रकारों को कहा कि तुम्हें यह सब जानने का हक नहीं है।
कुछ सिपाहियों ने तो पत्रकारों को धमकी भी दी कि यहां से चले जाओ वरना झूठी अवैध वसूली के केस बनाकर अंदर भिजवा देंगे। ऐसा लगता है कि अब सच दिखाना पत्रकारों के लिए खतरों से खाली नहीं है।