युवा क्रांति रोटी बैंक दूसरा वर्षगाँठ मना धूमधाम से।

युवा क्रांति रोटी बैंक दूसरा वर्षगाँठ मना धूमधाम से।

छपरा बिहार से शकील हैदर की रिपोर्ट।

छपरा। कार्यक्रम का उद्घाटन महंत विन्देश्वरी पर्वत आश्रम के गुरु जी अतिथिनन्द देव, अरुण कुमार सिंह सर, अध्यक्षा आकृति रचना, महासचिव राखी गुप्ता और संरक्षिका कुंती देवी, बिन्दिया जायसवाल, जानवी सिंह, पिंकी गुप्ता और सभी माताओं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी मंच संचालन संरक्षक विजय मिश्रा, अरुण पुरोहित जी ने किया। संस्थापक विजय राज ने सभी लोगों का स्वागत किया। अध्यक्षा आकृति रचना और संरक्षिका कुंती देवी जी ने एक्ट्रेस वैष्णवी को सम्मानित किया और नए सदस्य घोषित कर स्वागत किया। जैसा कि आपको बता दें छपरा शहर में पिछले दो सालों से युवा क्रांति रोटी बैंक हर शाम जरूरतमंदों के नाम छपरा जंक्शन परिसर पर असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन कराती है। साथ-साथ अगर किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो युवा क्रांति रोटी बैंक आगे बढ़ कर उनकी मदद करती है।आपको बता दें कि 10 अक्टूबर 2018 से अब तक युवा क्रांति ने बहुत सारे कार्य किए हैं जैसे कि सारण में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन का वितरण, राहत सामग्री का वितरण, कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को भोजन का पैकेट देकर उनके पेट भरने का कार्य किया है।

The second anniversary of Yuva Kranti Roti Bank celebrated with pomp and circumstance.

छपरा में झुन झून पैलेस में रोटी बैंक की दूसरी वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर लॉयंस क्लब, लियो क्लब, फेमिना और डॉक्टरों के अलावा पत्रकारों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। छपरा शहर के वरिष्ठ पत्रकार और अग्निचक्र लाईव न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर शकील हैदर को भी मोमेंटो और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

The second anniversary of Yuva Kranti Roti Bank celebrated with pomp and circumstance.

पूरे बिहार वासियों ने युवा क्रांति के कार्य को सराहा है। आज दूसरे वर्षगांठ पर छपरा शहर के बहुत सारे लोग नए सदस्यों के रूप में युवा क्रांति रोटी बैंक से जुड़े हैं। इस मौके पर सभी सदस्य उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *