अतंर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित।
हरदा 11 अक्टूबर 2020/अतंर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बाल ग्रह भवन बायपास चौराहा इंदौर रोड हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में महिला बाल विकास से पर्यवेक्षक हरदा श्रीमती रुकमणी नागवंशी, शौर्या दल सदस्य श्री आशीष विश्वकर्मा, मयूर गुर्जर उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को सर्वप्रथम हैंड सैनिटाइजर कराए गए एवं मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें सीमित संख्या में 40 प्रतिभागी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में 12 वर्षीय बालिका कुमारी स्तुति सोनी द्वारा सुंदर कविता “बेटा रुलाता है तो बेटी चुप कराती है” सुनाई गई। कार्यक्रम में कुमारी नीतू कुशवाहा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपनी बात रखी गई। श्रीमती उर्मिला तिवारी ने सुपोषण पर अपनी बात रखते हुए उपस्थित छात्राओं को बताया कि हरी सब्जी का उपयोग बहुत जरूरी है। श्रीमति रुकमणी नागवंशी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुभकामनाएं देते हुए बेटियों की सुरक्षा, जागरूकता, स्वच्छता आदि विषय पर अपना उद्बोधन दिया गया। रेवा सखी चंद्रकला चौरे ने बेटियों की सुरक्षा पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर जागरूकता संबंधी जानकारी भी दी गई एवं स्टीकर आदि वितरित किए गए एवं सभी का आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
