कोविड-19 पर अपडेट : बाहरी स्रोतों से मंगवाई गई पीपीई आपूर्ति भारत में आना शुरू हुई

कोविड-19 पर अपडेट

बाहरी स्रोतों से मंगवाई गई पीपीई आपूर्ति भारत में आना शुरू हुई

प्रविष्टि तिथि: 07 APR 2020 4:56PM by PIB Delhi

चीन से भारत को प्रदान 1.70 लाख कवर की आपूर्ति के साथ ही आज विदेशों से निजी रक्षण उपकरणों (पीपीई) की आपूर्ति शुरू कर दी गई है । देश में ही तैयार 20,000 कवर की आपूर्ति के साथ कुल 1.90 लाख कवर अब अस्पतालों में वितरित किये जाएंगे और देश में अब तक पहले से ही मौजूद कुल 3,87,473 पीपीई कवर के भंडार में यह शामिल होंगे । कुल मिलाकर 2.94 लाख निजी रक्षण उपकरण(पीपीई) कवर का इंतज़ाम किया गया है एवं भारत सरकार को इनकी आपूर्ति की गई है ।

इसके अतिरिक्त देश में ही तैयार 2 लाख एन 95 मास्क विभिन्न अस्पतालों में भेजे जा रहे हैं । इनको मिलाकर भारत सरकार ने 20 लाख से भी अधिक एन 95 मास्क की आपूर्ति की है । देश में फिलहाल 16 लाख एन 95 मास्क उपलब्ध हैं एवं 2 लाख नये मास्क की आपूर्ति के साथ इस आंकड़े में वृद्धि होगी ।

नवीन आपूर्ति का एक बड़ा हिस्सा उन प्रदेशों को भेजा जा रहा है जहां कोविड के मामलों की संख्या अधिक है जैसे तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना एवं राजस्थान ।यह आपूर्ति केंद्रीय संस्थानोंजैसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल, आरआईएमएस (रिम्स), एनइआईजीआरआईएचएमएस, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में की जा रही है ।

कोविड-19 के विरुद्ध निजी रक्षण उपकरण (पीपीई) अधिग्रहित करने के हमारे प्रयासों में विदेशों से आपूर्ति आना शुरू होना एक मील का पत्थर साबित होगा । इससे पहले सिंगापुर स्थित एक कंपनी को 80 लाख संपूर्ण निजी रक्षण उपकरण(पीपीई) किट (एन 95 मास्क समेत) का आदेश प्रदान किया जा चुका है एवं इस बात के संकेत हैं कि यह आपूर्ति 2 लाख किट्स के साथ, इसके बाद एक सप्ताह में 8 लाख अधिक किट्स समेत, 11 अप्रेल 2020 से शुरू हो जाएगी । 60 लाख संपूर्ण निजी रक्षण उपकरण (पीपीई) किट्स,जिसमें एन 95 मास्क भी शामिल होंगे,के ऑर्डर के साथचीन की एक कंपनी से इस संदर्भ में बातचीत अपने अंतिम चरण में है ।कुछ विदेशी कंपनियों कोएन 95 मास्क एवं सुरक्षा ऐनक हेतु अलग से एक ऑर्डर प्रदान किया जा रहा है ।

देश में ही निर्माणकरने की क्षमताओं में और बढ़ोतरी करते हुए उत्तर रेलवे ने एक निजी रक्षण उपकरण (पीपीई) कवर का विकास किया है । यह निजी रक्षण उपकरण (पीपीई) कवर एवं रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित एन 99 मास्कके अतिरिक्त है । अब इन उत्पादों का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने के प्रयास जारी हैं । एन 95 मास्क बनाने वाले निर्माताओं ने अपनी क्षमता एक दिन में 80,000 मास्क बनाने की कर दी है ।

112.76 लाख केवल एन 95 मास्क एवं 157.32 लाख निजी रक्षण उपकरण(पीपीई) कवर के लिये ऑर्डर दिया जा चुका है । इनमें से 80 लाख पीपीई किट्स में एन 95 मास्क भी शामिल होगा । एक सप्ताह में 10 लाख निजी रक्षण उपकरण (पीपीई) किट्स की आपूर्ति हासिल करने का लक्ष्य है । देश में रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फिलहाल इनकी पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है । एक सप्ताह के भीतर और आपूर्ति प्राप्त होने की आशा है ।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर