MP CM श्री शिवराजसिंह चौहान ने 33 जिलों की 1584 नवनिर्मित संरचनाओं का किया लोकार्पण।
हरदा जिले के 08 पंचायतो के पंचायत भवन एवं 02 सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण।
हरदा 11 अक्टूबर 2020/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कोरोना संक्रमण काल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश के 33 जिलों में नवनिर्मित 1584 भवन संरचनाओं का वर्चुअल कार्यक्रम में लोकार्पण किया। इन संरचनाओं में हरदा जिले के 08 पंचायतो के पंचायत भवन एवं 02 सामुदायिक भवन शामिल हैं। इस अवसर पर कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका हरदा श्री सुरेंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री अमर सिंह मीणा, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जेपी सैयाम सहित जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नवनिर्मित ग्रामीण संरचनाओं के लोकार्पण के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रिमोट के माध्यम से 33 जिलों के कुल 106 करोड़ 4 लाख रुपये लागत से नवनिर्मित 1584 भवन संरचनाओं का लोकार्पण किया। इन सर्वसुविधायुक्त संरचनाओं में 44 करोड़ 21 लाख रुपये लागत के 318 ग्राम पंचायत भवन, 34 करोड़ 6 लाख रुपये लागत के 262 सामुदायिक भवन तथा 27 करोड़ 59 लाख रुपये के 1004 सामुदायिक स्वच्छता परिसर के भवन शामिल हैं। लोकार्पित भवनों में हरदा जिले के 08 पंचायतो के पंचायत भवन एवं 02 सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण हुआ। इस कार्यक्रम को जिला और विकासखण्ड स्तर के अलावा ग्राम पंचायतों में भी सीधा प्रसारण ग्रामीणों द्वारा देखा गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिराजसिंह चौहान ने टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत बेला की प्रधान विजय लक्ष्मी, भोपाल जिले की बैरसिया इजगिरी पंचायत के प्रधान प्रेमदयाल और खरगौन जिले की बरुद ग्राम पंचायत के प्रधान से सीधी बातचीत कर ग्राम विकास के कार्यों की जानकारी ली।