अभाविप की जिला अभ्यास वर्ग कार्यक्रम सम्पन्न।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भदोही जिले का जिला अभ्यास वर्ग ज्ञानपुर स्थित दिव्या लान में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के 70 कार्यकर्ता विद्यार्थी परिषद के अभ्यास वर्ग में सम्मिलित हुए।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रचारक डॉ.सुरेश राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और अतिथि के रूप में प्रवासी कार्यकर्ता प्रदेश सह मंत्री शुभम कुमार, विभाग संगठन मंत्री अवनीश राय मानस, विभाग संयोजक दीपक विश्वकर्मा मिर्जापुर विभाग, अजीत जनजातीय कार्य प्रमुख आदि लोग उपस्थित रहे।
जिला अभ्यास वर्ग में जिला प्रचारक डॉ. सुरेश ने उद्घाटन सत्र के दौरान बताया कि परिषद का कार्य सिर्फ भारत माता की जय ही नहीं बल्कि सभी परिसरों, कालेजों के बीच में युग पुरुष स्वामी विवेकानन्द के अमृत वचनों का प्रचार प्रसार करना जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक मात्र सांस्कृतिक संगठन है। प्रदेश सह मंत्री शुभम कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही निरन्तर राष्ट्रहित और समाजहित में कार्य कर रहा है।
हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हम विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के अंग हैं। द्वितीय सत्र में विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति बताई गई। प्रवास, इकाई गठन, राष्ट्रीय कार्यक्रम के विषय में विस्तार से समझाया। विभाग संगठन मंत्री अवनीश राय मानस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सैद्धांतिक भूमिका और इतिहास पर प्रकाश डाला और विद्यार्थीयों की सकारात्मक कार्य शैली को भी बताया। इस अभ्यास वर्ग में मुख्य रूप से जिला संयोजक आकाश त्रिपाठी, देवेश प्रसाद गुप्ता, अवनीश त्रिपाठी, लक्ष्मण बिंद, अमन सिंह, श्रेयश पांडेय, वीरेंद्र दयानन्द चौबे, अनुज मिश्रा, किशन व कार्यक्रम का संचालन शिवम तिवारी ने किया।