जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वनांचल में कोरोना से बचाव को लेकर जनजागरण।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वनांचल में कोरोना से बचाव को लेकर जनजागरण।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष और जिला न्यायाधीश श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन एवं सचिव श्री केएस शाक्य के निर्देशन में पैरा लीगल वालंटियर संजय गंगराड़े के द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

Protection from Corona in Vananchal by District Legal Services Authority.

सभी को बताया गया कि आज हमारे देश में कोरोना महामारी बहुत तीव्रता से फैलती जा रही है। अब हमें बहुत सतर्क रहना होगा। सावधानी के साथ अपना जीवन यापन करें। कोरोना महामारी अब धीरे-धीरे छोटे-छोटे गांव में भी फैलते जा रही है जोकि एक बहुत चिंता का विषय है। हम सभी भारत देश के सच्चे नागरिक अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कोरोना काल में शासन के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें। अपने मुंह पर मास्क लगाकर रखें अपने हाथों को बार बार साबुन से धोएं, अति आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को मुंह पर लगाने के लिए मास्क वितृत्र किए गए। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं एवं लगने वाले आवेदनों में दस्तावेजों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति से दिनेश दशोरे, पवन बघेला, आनंद राजपूत उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *