लोटा बहरा के गौठान में हरे भरे पेड़ों की बली देकर बनाया जा रहा है झोपड़ी।

लोटा बहरा के गौठान में हरे भरे पेड़ों की बली देकर बनाया जा रहा है झोपड़ी।

बलरामपुर से चन्दकांत साहू की रिपोर्ट।

बलरामपुर जिला के वन परिक्षेत्र रघुनाथनगर ग्राम पंचायत गैना के आश्रित ग्राम लोटाबहरा में बन रहे लाखों रूपये के गौठान का निर्माण जंगल विभाग द्वारा कराया जा रहा है। वहां गौठान में लगे बल्ली खुटा से लेकर धरण तक कुल 47 नग हरे भरे पौधों की कटाई कर जंगल विभाग द्वारा लगाया गया है।

A hut is being built in gauthan by sacrificing green trees.

शासन द्वारा पौधा लगाने के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर देती है और पौधा लगाया भी जाता है परंतु जिस विभाग के द्वारा पौधा रोपण किया जाता है उसी विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा हरे भरे पौधों की बलि देकर गौठान में लगाया जा रहा है परंतु विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार का आज तक ध्यान आकर्षित नहीं हुआ है और नहीं दिया जा रहा है।

A hut is being built in gauthan by sacrificing green trees.

एक ग्रामीण द्वारा अगर एक पौधा काट कर घर में रख ले और किसी के द्वारा शिकायत कर दी जाए तो जंगल विभाग द्वारा दबिश देकर लकड़ी जप्ती बनाकर जुर्माना ठोक देता है परंतु विभाग के अधिकारी द्वारा ही हरे भरे पौधा काटकर लगाया गया है। अब देखना यह है कि वन विभाग द्वारा किसके ऊपर जुर्माना लगाया जाता है।

A hut is being built in gauthan by sacrificing green trees.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *