सड़क बदहाल,ग्रामीण का हालत बेहाल।दल दलों में तब्दील होती सड़कें।

सड़क बदहाल,ग्रामीण का हालत बेहाल।दल दलों में तब्दील होती सड़कें।

रायसेन से मिथलेश मेहरा की रिपोर्ट।

रायसेन में उदयपुरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रमखिरिया में कीचड़ सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। कीचड़ के कारण ग्रामीण बहुत परेशान हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार सरपंच, सचिव और प्रशासन तक को अवगत करा चुके हैं। ग्रामवासियों के अनुसार सड़कों का निर्माण तो हो गया लेकिन नालियां का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है जिसके कारण से 12 महीने सड़को पर कीचड़ रहती है। ग्राम के ये हालात हैं कि चारों तरफ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Rural condition bad, roads turning into parties.

एक तरफ से सरकार के द्वारा स्वच्छ्ता अभियान चलाया जा रहा है। अगर देख़ा जाए तो इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बया करती है। स्वच्छ्ता सिर्फ कुछ कागजों तक ही सिमट कर रह गयी है

नाम ना छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में कुछ काम तो ऐसे हैं जो सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गए हैं। जिम्मेदार दो साल से ग्रामीणो की समस्या का हल नहीं ढूंढ पाए हैं। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि सड़कों पर वाहन निकालना भी दूभर हो गया है। सड़कों पर पैदल निकलने पर सड़कों की कीचड़ से लोगों को घर जाकर स्नान करना पड़ता है।

Rural condition bad, roads turning into parties.

अतिथियों का कीचड़ से स्वागत होता है। प्रत्येक सड़क पर कई जगह पानी बहता नजर आता है। ग्रामवासियों ने बताया कि इसकी जानकारी हम कई बार जिम्मेदार व्यक्तियों को दे चुके हैं लेकिन उनके कान में जूं तक नहीं रेंगती अगर जिम्मेदारों के इस रवैये के कारण ग्रामवासी दलदल भरी सड़क से गुजरने को मजबूर है।

कोरोना काल में एक तरफ सरकार साफ सफाई से रहने की मुहिम चला रही है। दूसरी तरफ जनपद पंचायत उदयपुरा की कई पंचायतों में गंदगी में लोगों को मजबूरी में अपना जीवन गुजारना पड़ रहा है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *