सैर सपाटे की बीच ही झगड़ा और मारपीट।
बुरहानपुर से कलीम खान की रिपोर्ट।
बुरहानपुर। रविवार का दिन युवकों के लिए सेर सपाटे का दिन माना जाता है। इसी के चलते शहर के युवकों का समीपस्थ क्षेत्रों के पिकनिक स्पाट पर पहुंच कर मौज मस्ती आम बात है।
ऐसे ही सेर सपाटे के बीच रविवार शाम को शहर का माहौल गर्मा गया। खबर यह थी कि लोहारमंडी के युवकों का एक गुट नोमान और अबू खातला रोड स्थित झरने पर नहाने पहुंचे जहां पहले से चिंचाला लालबाग निवासी शुभम, विकास, विजय और उसके अन्य साथी भी झरने पर नहा रहे थे कि किसी बात को लेकर विवाद होने पर शुभम और उसके साथीयों ने नोमान और अबु की जमकर पीटाई कर दी और मौके से फरार हो गए। इस मारपीट में नोमान और अबू को गंभीर चोट आने पर उनके घर पहुंचते ही परिवार को घटना की जानकारी मिलने पर लोहारमंडी क्षेत्र के लोगों ने निंबोला पहुंच कर आरोपीयों के विरूद्ध रिपोर्ट कर उन्हें गिरफतार करने की मांग की लेकिन पुलिस के ढील पोल रवैयै को देख बड़ी संख्या में लोग शहर से निंबोला पहुंच कर थाने का घिराव कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए SP ने SDOP नेपानगर को आरोपीयों को पकड़ने के निर्देश दिए। इस घटना से कुछ समय के लिए माहौल गर्मा गया। SP के निर्देश के बाद आनन फानन में टीम का गठन किया गया। लालबाग पुलिस की मदद से चिंचाला निवासी विजय, धनराज, विक्की, प्रशांत और अन्य को मध्यरात्री में ही गिरफतार कर थाने लाया गया। घायल नोमान और अबु को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। नोमान की रिर्पोट पर धारा 147,148,149, 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया।झरने पर नहाने गए युवकों के आपसी विवाद ने थोड़े समय के लिए शहर के माहौल को गर्म कर दिया जिसके चलते पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त फोर्स बुलाकर मामले को कन्ट्रोल में किया गया। पुलिस की तत्परता से मामला शांत हुआ।