खबर का असर डायाल 100 की सतर्कता से बची तीन लोगों की जान।
उदयपुरा पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।
उदयपुरा-100 की सुविधा मध्यप्रदेश शासन के द्वारा होने वाली घटनाओं को लेकर तुरन्त फरियादियों को लाभ देने के लिए शुरू की गई है।
“100 लगाओ और पुलिस बुलाओ” उदयपुरा ब्लॉक चौराहे पर एक मोटर सायकिल चलाने वाले व्यक्ति के द्वारा खड़ी ट्राली में टक्कर लगने से युवक और महिला सहित एक किशोर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की भीड़ देखकर 100 में ड्यूटी पर तैनात ड्राइवर राधेश्याम रघुवंशी और सैनिक ओम शंकर पटेल तुरंत भीड़ को हटाकर तीनों घाययों को उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे जहां इन्हें समय पर इलाज उपलब्ध होने से उनकी जान बच गई।
घायलों में बेगमगंज के निवासी हैं और वह बेगमगंज से बौरास नर्मदा स्नान के लिए जा रहे थे। अचानक मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई और खड़ी ट्राली में जाकर टकरा गई जिसके कारण घटना घटित हो गई।