हरदा जिले में टी.बी. मुक्ति हेतु जन जाग्रति रथ रवाना।

हरदा जिले में टी.बी. मुक्ति हेतु जन जाग्रति रथ रवाना।

के.के. राजोरिया जिला आईईसी सलाहकार जिला हरदा।

टी.बी. रथ को आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.किशोर कुमार नागवंशी द्वारा क्षय रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान डाॅ.गोपाल कश्यप जिला क्षय अधिकारी, श्री आई.तिग्गा जिला मीडिया अधिकारी, भुजराम जिनोदिया, अजीत पाल, बलराम विश्वकर्मा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। रथ जिले के तीनो विकासखंडों में जाकर क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का सघन प्रचार-प्रसार करेगा। टी.बी. के प्रमुख लक्षण जैसेः दो सप्ताह से अधिक की खांसी, शाम को हल्का बुखार, भूख की कमी, वजन में कमी, रात्रि में पसीना आना, छाती में दर्द रहना, खांसते समय खखार के साथ खून आना आदि हो सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर मरीज तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर नि:शुल्क अपनी जांच कराये। जिले से टी.बी. मुक्त करने के अभियान के अंतर्गत टी.बी. माह का आयोजन किया जा रहा है जोकि दिनांक 20 सितम्बर 20 से 20 अक्टूबर 2020 तक किया जावेगा। जिसके अंतर्गत चौपाल पर चर्चा, स्कूल हैल्थ कार्यक्रम, पेशेंट होम विजिट की जा रही है। लोगों को जागरूक करने हेतु आम सभा का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी दौरान आउटरीच कैंपो का भी आयोजन किया जा रहा है। टी.बी. से मुक्त हुये मरीजों को रोल माॅडल बनाकर जन जाग्रती फैलाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। मरीज के संपूर्ण इलाज के दौरान 500 रुपए प्रतिमाह निक्षय पोषण आहार योजना के अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है।

T.B. in Harda district departure of Jana Jagrati Rath for liberation.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *