सतनामी समाज अध्यक्ष दीपक मिरी का पुष्पाहार से किया स्वागत।
छत्तीसगढ़ प्रमुख ब्यूरो ईश्वर जांगड़े की खास रिपोर्ट।
बिलासपुर। प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के आगामी 3 नवम्बर को रायपुर से औराबंधा मुंगेली प्रस्तावित सतनाम संदेश यात्रा की तैयारी के विषय में बैठक लेने सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक मिरी मुख्य अतिथि के रूप में बतौर अध्यक्ष प्रथम आगमन हुआ।
श्री दीपक मिरी का बिलासपुर सतनामी समाज ने पुष्पहार से स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभाग संयोजक श्री रामुदास लहरे ने किया। विशिष्ठ अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्याम बर्मन, संभाग प्रभारी सुश्री बिंदिया रात्रे, सुश्रीनीलम खांडे, राजमहन्त श्री दसेराम खांडे, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य श्री महेन्द्र चतुर्थी ने किया।
मुख्य अतिथि का महंत बाड़ा में स्वागत आतिशबाजी और फूल माला से किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा सतनामी गुरुद्वारा पहुंच कर बाबा जी की मंगल आरती के साथ चरण पादुका का पूजा किया गया।
सभी अतिथियों का नागरिक अभिनंदन युवा प्रकोष्ठ, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष यूथ श्री चित्रकान्त लहरे एवं बिलासपुर संभाग मीडिया प्रभारी श्री ईश्वर जांगड़े द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ.मनमोहन साहेब टण्डन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री दीपक मिरी द्वारा समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर बल दिया गया। समाज के एकीकरण और आगामी प्रस्तावित रायपुर से औराबंधा मुंगेली सतनाम सन्देश यात्रा पर विस्तार से चर्चा किया गया। यात्रा की अगवानी जगत गुरु रूद्र कुमार जी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया जाएगा।
बैठक में रायपुर से पधारे प्रदेश प्रवक्ता ने भी संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा समाज के द्वारा ऊर्जावान और सक्रिय युवा को युवा प्रकोष्ठ में विभिन्न पदों पर पदभार ग्रहण कराया गया। बैठक को सफल बनाने में संभाग अध्यक्ष का भी मार्गदर्शन रहा। संभाग की मुख्य बॉडी के सभी पदाधिकारियों, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ, आईटी सेल के पदाधिकारी श्री दीपक मिरी के स्वागत हेतु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।