वैदिक विद्यापीठ चिचोट से भव्य गौ ग्राम यात्रा निकाली गई।
टिमरनी से ब्रजेश रिछारिया की रिपोर्ट।
टिमरनी। बड़े सौभाग्य की बात है कि आज जिले की प्रथम गौ ग्राम यात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं वैदिक विद्यापीठम चिचोट के केन्द्रीय मार्गदर्शक श्री निरंजन शर्मा द्वारा गौ आरती पूजन कर गौ ग्राम यात्रा को रवाना किया गया।
जहां सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों सहित गौ मातायें उपस्थित रहीं। गौ ग्राम यात्रा छीपानेर, तजपुरा, नौसर, पोखरनी, टिमरनी, टेमागांव होते हुए सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य केन्द्र टेमागांव उसकल्ली कपासी फुटान एनएच 59 में समापन हुआ।
हरदा जिले में प्रथम गौ ग्राम यात्रा संयोजक श्री शैलेन्द्र राजपूत और सह संयोजक श्री नारायण गिनारे के सानिध्य में ग्रामवासियों द्वारा सुबह 7 बजे से निकाली भव्य गौ यात्रा का रास्ते में जगह जगह ग्रामवासियों ने स्वागत अभिनंदन किया।
करताना में गौ सेवकों को अल्पाहार कराया गया। चौधरी व जेपी पटवारे के नेतृत्व में नौसर में फलाहार चाय और श्रीराम लीला मंडल टिमरनी के सौजन्य से सभी गौवंश को दोपहर में आराम करने व गौ सेवकों को भोजन आदि की व्यवस्था कर सेवा प्रदान की गई।
नगरवासियों ने भी यात्रा में शामिल गौ माताओं का फूल मालाओं से स्वागत कर यात्रा में शामिल हुए।