ग्राम सकराली में जल जीवन योजना के तहत सीएम द्वारा किया वर्चुअल भूमि पूजन।

ग्राम सकराली में जल जीवन योजना के तहत सीएम द्वारा किया वर्चुअल भूमि पूजन।

पानसेमल से मुकेश खेरे की रिपोर्ट।

पानसेमल तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सकरली खुर्द में लगभग एक करोड़ छियालिस लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअल भूमिपूजन किया। कार्यक्रम जिला एनआईसी कक्ष में सुबह 10 बजे आयोजित किया गया।

Virtual land pujan performed by CM under Jal Jeevan Yojana in village Sakrali.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋतुराज जी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एससी जानोलिया तथा ग्राम सकराली के पेयजल एवम् स्वच्छता समिति के सदस्य रामू बर्डे ओर मुकेश सत्या उपस्थित रहे। योजना की जानकारी उपयंत्री देवेन्द्र चौहान एवम् विकासखण्ड समन्वयक श्रीमति कान्ति देसले के द्वारा सरपंच श्रीमती राधा ज्ञान सिंह सत्या की उपस्थिति में दी गई।ग्राम की जनसंख्या लगभग 1812 है उनकी पेयजल की पूर्ति हेतु लगभग 363 नल कनेक्शन लगना प्रस्तावित है।

Virtual land pujan performed by CM under Jal Jeevan Yojana in village Sakrali.

योजना पूर्ण होने पर प्रति परिवार लगभग 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन शुद्ध जल प्राप्त हो सकेगा। कार्यक्रम में कमल सिंह राजपूत, मंगलसिंह राजपूत, ज्ञानसिंह दामू सत्या, जनपद सीईओ व्ही एस मुजाल्दा, बसंती बाई, रमु बर्डे भी मौजूद रहे।

Virtual land pujan performed by CM under Jal Jeevan Yojana in village Sakrali.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *