श्री माधव गौ सेवा समिति धनसिर द्वारा सन 2007 से किया जा रहा है गौमाता की सेवा।
बलौदा बाजार से ब्यूरो चीफ जीवनदास मानिकपुरी का रिपोर्ट।
बिलाईगढ़ तहसील विकासखंड क्षेत्र के ग्राम धनसिर के 2007 से रजिस्टर्ड समिति श्री माधव गौसेवा समिति धनसिर द्वारा गौ माता की खानपान, सुरक्षा सुविधा, स्वास्थ्य की देखरेख, बड़ी ही सेवा भाव से सन 2007 से श्री गोपाल दुबे व्यवस्था प्रमुख, शैलेंद्रअगस्थी अध्यक्ष, सोमनाथ राकेश सचिव, तिलकराम कर्ष गौ सेवक एवं समस्त समिति के द्वारा किया जा रहा है।गौशाला में खाने पीने के लिए दाना, पैरा, कोढा, स्वच्छ पानी इत्यादि एवं रहने के लिए स्वच्छ जगह एवं दवाई की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
साथ ही साथ बाहर हरा भरा चारा चराने के लिए चार व्यक्तियों को चरवाह भी रखा गया है एवं गोबर कंडे इत्यादि को साफ करने के लिए कार्यकर्ता लोगों की व्यवस्था है। समस्त समिति कार्यकर्ता के द्वारा एक माता पिता की तरह गौ माता की सेवा की जा रही है। गौ सेवा समिति के रूप में श्री माधव गौ सेवा समिति धनसिर एक अच्छा उदाहरण है!