नामांकन के अंतिम दिन 66 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल।
छपरा से शकील हैदर की रिपोर्ट।
छपरा। दूसरे चरण के मतदान के लिए होने वाले नामांकन के अंतिम दिन आज कुल 66 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 118 छपरा विधानसभा के लिए राष्ट्रीय जन जन पार्टी के संजय कुमार चौधरी, प्रबल भारतीय पार्टी से रवि कुमार, किरण मीरा कुमारी, संजीव कुमार सिंह, राजीव रंजन उपाध्याय, अमृता भारती, राकेश किशोर, परमेश्वर कुमार ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
एकमा विधानसभा क्षेत्र से राजद के श्रीकांत यादव, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से लक्ष्मण सिंह, निर्दलीय लाडली कुमारी सिंह, असली देसी पार्टी से पृथ्वीनाथ प्रसाद, मनीष मनोरंजन निर्दलीय ने नामांकन पत्र भरा। मांझी विधानसभा क्षेत्र से विनोद कुमार मांझी, रामेश्वर दुबे, राम नारायण यादव, कमलनयन पाठक, सौरव सन्नी, रवि रंजन सिंह, सौरव कुमार पांडे, सुजीत पूरी राणा ने निर्दलीय के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया।
वहीं बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इंसाफ पार्टी के वीरेंद्र कुमार ओझा, राष्ट्रीय जनता दल से केदारनाथ सिंह, निर्दलीय सुधीर कुमार, नारायण प्रसाद यादव, कामेश्वर बैठा ने नामांकन पत्र भरा। तरैया विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के रंजय कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी से शौकत अली, मरहौरा विधानसभा क्षेत्र से आज कुल 12 नामांकन पत्र दाखिल हुए। जिसमें शंभू प्रसाद सिंह, एहसान आमद, सुशील मिश्र, विनय कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, अशोक शर्मा, अश्वनी कुमार, अमृतेश कुमार सिंह, गणपति प्रसाद, गौरव लालबाबू राय, बुलंद यादव, जय राम राय।
गरखा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से सविता देवी, बिगन माझी, वरुण कुमार दास, अमनौर से वीर कुंवर सिंह, विकास कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, मनोरमा कुमारी, नंद किशोर सिंह, अमर कुमार भारद्वाज, रंजय कुमार शर्मा। परसा से संध्या राय, स्वामी जितेंद्र, राजनाथ राय, अखिलेश कुमार। सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से चंदन लाल धर्मवीर कुमार आमोद गोप अनिल कुमार सिंह सुबोध कुमार रवि कांत पांडे बैजनाथ राम शशिकांत राय ने नामांकन पत्र भरा।