आज से शारदीय नवरात्रि नव रात्रि का हुआ शुभारंभ।
बंडा से टीकाराम साहू की रिपोर्ट।
बंडा। आज से शारदीय नवरात्रि नव रात्रि प्रारंभ हो गई है। जिसको लेकर लोग अपने तरीके से माँ जगत जननी की आराधना करने में लगे हैं। सुबह से महिला, पुरूष और बच्चें जल चढ़ाने के लिए देवी मंदिर जा रहे हैं।
इस समय कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है। जिससे लोगों को निजात मिल सके ऐसी कामना के साथ मध्य भारत एग्रो लिमिटेड सौरई के अधिकारी अपने स्टॉफ और वर्करो के साथ सुबह 4 बजे आबार माता के दर्शन के लिए पैदल निकले।
बंडा से आबार माता मंदिर की दूरी करीब 50 किलो मीटर है। करीब 9 से 10 घंटे की ये पैदल यात्रा है।
कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट बी. एस. शुक्ला ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से दुनिया को निजात मिल सके इस कामना के साथ हम सभी आबार माता के दर्शन के लिए निकले हैं। सभी माता के जयकारे करते हुए भक्ति में डूबे हुए हैं।