नवरात्र का पहला दिन सजधज के हुए मंदिर तैयार। लोगों के दिलों में अभी भी कोरोना का डर।
उज्जैन से संजय शर्मा की रिपोर्ट।
जैसा कि पूरे देश मे आज नवरात्रो के पर्व की शुरुआत हो चुकी है और शासन और प्रशासन ने मंदिरों को गाईड लाइन जारी भी कर दी है।
लोगों द्वारा इसका पालन करते हुए देखा जा रहा है। ऐसा चंबल तट स्थित मां चामुंडा मंदिर पर भी देखने को मिला। नवरात्र के प्रथम दिन मंदिर में भक्त पूरी शुरक्षा से मंदिर में पहुँच रहे हैं।
सभी भक्त मुँह पर मास्क लगाए दर्शन के लिए पहुँचे। मंदिर के पुजारी सोन गुरु का कहना है कि इस वर्ष प्रत्येक वर्ष के अनुसार सार्वजनिक भंडारे का भी आयोजन निरस्त कर दिया गया है।
इस वर्ष केवल कन्या पूजन ही किया जाएगा। अम्बे माता मंदिर और सालासर मंदिर के पुजारी श्री1008 केसवानंद नंद जी का कहना है कि मंदिर में सलंग 9 दिनों तक कन्या पूजन किया जाएगा।
जो कन्या 1से 11 वर्ष तक की हैं उन्हें प्रतिदिन भोजन प्रसादी करवाया जाएगा।