त्यौहारो को लेकर थाना परिसर में समितियों के पदाधिकारियों के साथ पुनः बैठक आयोजित।

त्यौहारो को लेकर थाना परिसर में समितियों के पदाधिकारियों के साथ पुनः बैठक आयोजित।

दिए गए गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

जावर। चौकी परिसर के बाद पुनः थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप अक्टूबर माह के आगामी त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।

Regarding festivals meeting of committee office bearers held

बैठक में तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव द्वारा समिति के सदस्यों को शासन की नई गाइडलाइन के प्रावधानों से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि आगामी त्यौहारों झांकी निर्माताओं को यह प्रयास करना है कि वे संकुचित जगहों में झांकियों की स्थापना एवं प्रदर्शन नहीं करें। क्योंकि इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि झांकी स्थल पर श्रद्धालुओं/दर्शकों की भीड़ एकत्र नहीं हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। इसकी व्यवस्था पूर्ण रूप से आयोजकों को सुनिश्चित करनी होगी।

Regarding festivals meeting of committee office bearers held

मूर्ति विसर्जन संबंधी आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा। मूर्ति को विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति होगी। इसके लिए आयोजकों को पृथक से जिला प्रशासन या अनुविभागीय अधिकारी से लिखित अनुमति प्राप्त करना आवश्यक रहेगा। कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक-सामाजिक आयोजन के लिए चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं होगी। इसी के साथ ही विसर्जन के लिए भी सामूहिक चल समारोह भी अनुमत्य नहीं होगा। इसी तरह गरबे का आयोजन भी नहीं किया जाएगा। तहसीलदार ने बताया कि रावण दहन के पूर्व परम्परागत श्रीराम के चल समारोह प्रतिकात्मक रूप से अनुमत्य होगा। रामलीला तथा रावण दहन के कार्यक्रम खुले मैदान में फेस मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त पर आयोजन समिति द्वारा कलेक्टर की पूर्व अनुमति प्राप्त कर आयोजित किए जा सकेंगे।तहसीलदार द्वारा बताया गया कि उक्त त्यौहारों के आयोजन हेतु आवश्यक सुविधाएं जैसे साफ-सफाई, पानी आदि की व्यवस्था प्रशासन द्वारा प्रदान की जाएगी। लेकिन इन आयोजनों में श्रद्धालुओं/दर्शकों की भीड एकत्रित नहीं हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया जा सके इसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी आयोजकों को सुनिश्चित करनी होगी। नियमों का उल्लंघन होने की स्थिति में संबंधित आयोजक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

तहसीलदार व थाना प्रभारी ने समिति सदस्यों से कहा कि कहा कि अभी कोरोना का खतरा अभी भी टला नहीं है मास्क ही वेक्सीन है। इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव थाना प्रभारी मदनलाल इवने हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष लखन सिंह शिवम सोनी बंटी राठौर वीरेन्द्र सिंह ठाकुर राजपाल सिंह दयाराम परिहार मुकेश प्रजापति धीरेन्द्र पटेल सहित मेहतवाड़ा व कजलास सहित अन्य आयोजक समिति और शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Regarding festivals meeting of committee office bearers held
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *