भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ नाली का निर्माण।

भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ नाली का निर्माण।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। नगर के प्रसिद्ध खेड़ापति माता मंदिर जाने के मुख्य मार्ग पर बरसों से नाली नहीं होने से गंदा पानी रोड पर फैलता था। जिस पर ग्राम पंचायत ने ध्यान देते हुए नाली निर्माण का कार्य शुरू किया। निर्माण से पहले भूमिपुजंत किया गया यहां150 मीटर पक्की नाली का निर्माण होगा। नाली निर्माण की सूचना मिलते ही वार्डवासियों में खुशी की लहर फैल गई। अधिकतर वार्डवासी गंदे नाली के पानी से परेशान थे और कुछ लोग बीमारी से ग्रसित हो रहे थे।गौरतलब है कि नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम पंचायत से लेकर DM तक एवं 181 पर भी शिकायत हुई थी।

Construction of drain started with Bhumipujan

ग्राम पंचायत के नाली निर्माण से ग्रामीणों ने पंचायत का आभार माना। वहीं आगामी दिनों में नवरात्रि पर्व शुरू होने वाला है। मुख्य मार्ग से महिलाओं एवं पुरुषों का खेड़ापति माता मंदिर तकआवागमन रहता है। पैदल भक्त इस मार्ग का उपयोग करते हैं। नाली निर्माण से काफी राहत मिलेगी। भूमिपूजन के दौरान जनपद सदस्य माया रविशंकर गौर, सरपंच ओम प्रकाश अग्रवाल, उप सरपंच रामखिलौन गौर, सचिव रामकृष्ण कुशवाहा, सहायक सचिव भुरमल सोलंकी, जगदीश प्रसाद शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, राकेश मालवीय, विजय गौर, बद्री गौर एवं वार्ड के रहवासी मौजूद रहे।

Construction of drain started with Bhumipujan
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *