बैंककर्मी की गलती का खामियाजा ग़रीब आदमी भुगत रहा कोई सहयोग नहीं कर रहा।

खुद की खून पसीने की कमाई के लिए गरीब मजदूर बैंक के सामने रोज बैठता। कोई नहीं ले रहा सुध।

बलौदा बाजार से जीवनदास मानिकपुरी की रिपोर्ट।

बलौदा बाजार के बिलाईगढ़ अंतर्गत पौनी छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की ब्रांच है। दरसल पौनी ग्रामीण बैंक में संतराम केवट का बचत खाता है, जिसमें करीब 87000 रुपए जमा किया था। बैंक की लापरवाही से अन्य किसी का आधार लिंक कर दिया गया जिससे अन्य व्यक्ति द्वारा संतराम के 85000 रूप को आधार के माध्यम से निकाल लिया गया।

The poor man is suffering consequences of banker’s mistake, not cooperating.

जब संतराम को जानकारी हुई कि उसके बैंक खाते में पैसा नहीं है तो बैंक में लिखित शिकायत किया। स्थानीय पुलिस थाना में भी शिकायत दर्ज की गई लेकिन न तो पुलिस ने कोई कार्यवाही की और न ही बैंक ने उस गरीब की मदद की। बिलाईगढ़ पुलिस अन्य व्यक्ति का आधार नंबर और नाम जाने के बाद भी करीब 10 महीने में कुछ नहीं कर पाई।

The poor man is suffering consequences of banker’s mistake, not cooperating.

जिससे हताश होकर अपनी मेहनत की पूंजी को पाने की आखरी आस लेकर बैंक के सामने रोज सुबह से शाम तक संतराम बैठा रहता है। अभी 3 दिन हो गए न कोई जिम्मेदार अधिकारी जानकारी लेने आये। हां! कुछ शरारती तत्व ने मजदूर को भगाने की कोशिश कर उसके द्वारा रखे पोस्टर को फाड़ दिया गया है। जब हमारी टीम ने बैंक मैनेजर से जानकारी लेनी चाही तो मैनेजर द्वारा किसी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया।

The poor man is suffering consequences of banker’s mistake, not cooperating.

अब देखने वाली बात ये है कि प्रदेश में गरीब किसान मजदूर की हितैशी सरकार की आंखे कब खुलेगी। या सिर्फ कागजों पर बड़ी बड़ी बातें करते रहेंगे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *