नेता नहीं छपरा का बेटा बनकर यहां की जनता की करूंगा सेवा : विरेंद्र साह

नेता नहीं छपरा का बेटा बनकर यहां की जनता की करूंगा सेवा : विरेंद्र साह

बिहार छपरा से शकील हैदर की रिपोर्ट।

छपरा। छपरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में युवा वर्ग के चहेते विरेंद्र साह ने कहा है कि वह तो जनता के ही टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए वह नेता नहीं छपरा का बेटा बनकर यहां की जनता की सेवा करेंगे। उनकी जीत का सेहरा भी जनता के माथे पर ही होगा। रविवार को उन्होंने तेनुआ पंचायत के पीडी टोला, रजईया टोला, मुसहरी गांव और तेजपुरवा गांव सहित अन्य गांवों में चुनावी दौरा को संबोधित किया। उस दौरान आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

I serve people here by becoming son of a leader not a chapra: Virendra Sah

विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में बुलाने के लिए आमंत्रण दे रही है। जिसके कारण उनके द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है।

उनके द्वारा अब घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की जा रही है। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी श्री साह ने बताया कि वह जिधर भी जा रहे हैं, लोगों का समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है। लोगों का अपार स्नेह देखकर उनका हौसला और भी मजबूत हुआ है साथ ही उन्हें अपनी जीत दिखाई दे रही है क्योंकि, युवा वर्ग के साथ समाज के सभी वर्ग के लोग उनका समर्थन कर रहे हैं।

I serve people here by becoming son of a leader not a chapra: Virendra Sah

इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा उन्हें अनेक जगहों पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। उनके साथ मौजूद सैकड़ों युवाओं ने उनके पक्ष में जमकर नारे लगाए। इनके चुनाव में उतरने से सभी जाति, धर्म एवं वर्गों के लोगों के बीच हर्ष का माहौल बन गया है। इनमें लोगों को छपरा के सर्वांगीण विकास, दमन एवं अत्याचार से मुक्ति की उम्मीद की किरण दिखाई पड़ रही है।

I serve people here by becoming son of a leader not a chapra: Virendra Sah

इस मौके पर राम नारायण साह,जयचंद प्रसाद, चंदन कुमार, बबन तिवारी, संतोष कुमार डी ओ एल आई सी, बिहारीलाल आर्य, कन्हैया कुमार, मनोज कुशवाहा, राकेश राय, काशीनाथ प्रसाद, मुन्ना महतो,विशुनदेव प्रसाद, छोटेलाल राय,चंदन प्रसाद,नागेंद्र साह, सुनील राय, मुस्ताक अली, मोहम्मद जलालुद्दीन, पवन तिवारी, लल्लन ठाकुर, शीला नाथ साह, शिवप्रसाद ठाकुर, अजय सिंह, परशुराम तिवारी, चंदन ठाकुर, संजय कुमार यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *