भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के आंदोलन का हुआ बड़ा असर जिला प्रशासन तुरंत आया सत्ता पर।

भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के आंदोलन का हुआ बड़ा असर जिला प्रशासन तुरंत आया सत्ता पर।

छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो ईश्वर जांगड़े की खास रिपोर्ट।

खबर है रायपुर जिले के धरसीवा ब्लॉक थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सोंड्रा का भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी के नृत्य में धरसीवा थाना का घेराव किया जाना था लेकिन धरसीवा थाने के घेराव से पहले ही प्रशासन एवं जिला प्रशासन आया सत्ता में। आते ही तुरंत पूंजीपतियों एवं सरपंच के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया।

Movement of Bhim Regiment CG great impact on administration to power immediately.

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष युगल किशोर साहू, प्रदेश महासचिव उमेश सोनवानी, प्रदेश प्रभारी नेहा बघेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजू घृतलाहरे, प्रदेश सचिव अनिल टंडन जी, प्रदेश कार्यकारिणी महासचिव दिनेश चतुर्वेदी, जनपद सदस्य गुण देव मेरिसा, रायपुर जिलाध्यक्ष संतोष भातारिया, रायपुर कार्यकारिणी बांधे, अंकित कुंज दिनकर, विजय सोनवानी के नेतृत्व में हुआ। जिसमें सभी जिलों के जिला अध्यक्ष भी शामिल हुए।

Movement of Bhim Regiment CG great impact on administration to power immediately.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *