गंधवानी में गांव की बेटी कीर्ति ने रचा नीट परीक्षा में कीर्तिमान।

गंधवानी में गांव की बेटी कीर्ति ने रचा नीट परीक्षा में कीर्तिमान।

गंधवानी से पंकज परिहार की रिपोर्ट।

धार जिले की गंधवानी तहसील की ग्राम पिपली की कीर्ति डावर का नीट परीक्षा 2020 में चयन हुआ।

पिपली गंधवानी। कुमारी कीर्ति डावर पिता डॉ.छतरसिंह डावर का चयन नीट राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2020 में हेतु चयन हुआ है।

कीर्ति डावर का जन्म ग्राम पिपली धोबड़िया ग्राम है। उनके पिताजी पशु चिकित्सक के रूप में अपनी सेवा महू जिला इंदौर में दे रहे हैं। माताजी श्रीमती अनिता डावर गृहणी हैं।

कीर्ति का सपना चिकित्सा के क्षेत्र में रहते हुए एक कुशल महिला रोग विशेषज्ञ बनने का सपना है। नीट परीक्षा 2020 में चयन हेतु कीर्ति ने प्रतिदिन 8 घंटे कड़ी महनत कर अध्ययन किया है, 492 अंक प्राप्त कर अनुसूचित जनजाति वर्ग के 881 रैंक हासिल की है।

Kirti, daughter of Gandhwani’s village, set a record in NEET examination.

कीर्ति ने बताया कि उसे शिक्षा के क्षेत्र में पडियाल गांव से पढ़ाई की प्रेरणा मिली है। क्योंकि इस गांव से पढ़ाई करने वाला हर शख्स अधिकारी कर्मचारी बनना चाहता है, जो भी विद्यार्थी इस क्षेत्र में तैयारी कर रहे हैं।

Kirti, daughter of Gandhwani’s village, set a record in NEET examination.

उन्हें सिर्फ अपनी पढ़ाई व मेहनत पर विश्वास करना चाहिए। महनत का कोई विकल्प नहीं है। उनकी इस सफलता पर इंदौर संभाग के सभी अधिकारियों सहित समस्त गांव के अधिकारी कर्मचारीयो एवं ग्रामवासियों ने बधाई दी है।

Kirti, daughter of Gandhwani’s village, set a record in NEET examination.

गंधवानी से पंकज परिहार की खास रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *