उपचुनाव में राजगढ जिले की ब्यावरा विधानसभा में सिवनी मालवा विधायक का चला जादू।

उपचुनाव में राजगढ जिले की ब्यावरा विधानसभा में सिवनी मालवा विधायक का चला जादू।

सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।

सिवनी मालवा। मध्यप्रदेश में उपचुनाव में ब्यावरा विधान सभा में भाजपा प्रत्याशी श्री नारायण सिह पवार के पक्ष में भाजपा विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा को चुनाव प्रचार के लिये पार्टी ने भेजा। जहाँ पर श्री प्रेमशंकर वर्मा की मेहनत रंग लाती हुई दिख रही है। सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा हर दिन ब्यावरा विधानसभा के लगभग एक दर्जन गांव का दौरा कर रहे हैं।

The magic of MLA Premshankar Verma in Byavra Assembly.

जहाँ उनको और भाजपा प्रत्याशी श्री नारायण सिंह को जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। हर जगह उनका साफा बांध कर स्वागत किया जा रहा है। इनकी जनसभाओं में जनता का हुजुम देखते ही बनता है।

जनता ने 15 महीनों की कमलनाथ की कांग्रेस की सरकार का कार्यकाल देखा है। जिसमें प्रदेश की दुर्दशा देखी है। अब जनता भी पूरा मन बना चुकी है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ही मुख्यमंत्री रहेंगे। जनता का आपार प्यार देख कर विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा एवं भाजपा प्रत्याशी श्री नारायण सिंह पवार भी पूरी मेहनत कर रहे हैं।

The magic of MLA Premshankar Verma in Byavra Assembly.

ब्यावरा विधान सभा भाजपा की झोली में जाना तय लग रहा है। आज ग्राम रेलई, पारसाना, खनोटा, रायपुरिया, पिपल्यापेडात, कानेड, खुचनी, बांसखो, नेवज, नेवली, अमरगढ, कडिया गुर्जर का तूफानी दौरा किया और लोगों से अपील की है कि भाजपा प्रत्याशी श्री नारायण सिंह पवार को भारी मतों से विजय बनाईए।

The magic of MLA Premshankar Verma in Byavra Assembly.

सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेशंकर वर्मा ने ब्यावरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री नारायण सिंह पवार के पक्ष में लगभग एक दर्जन गांव में प्रचार किया। जहां ग्रामवासियों का भरपूर प्यार मिला। प्रत्याशी श्री नारायण सिंह पवार और सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा का हर जगह जोरदार स्वागत किया और पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। सभाओं को संबोधित करते हुये श्री प्रेमशंकर वर्मा ने भाजपा के पंद्रह साल की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस अवसर पर पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *