नौकरी दिलाने का झांसा, ठगों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही हुई शुरू।
अनिकेत शिवहरे की खास रिपोर्ट।
जगदलपुर। बस्तर के बेरोजगारों को ठगने कई सारे ठग गिरोह बस्तर में सक्रिय होते रहते हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियों और शासकीय कार्यालयों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ले लेते हैं उसके बाद फरार हो जाते हैं।ऐसे ही एक मामले पर बस्तर SP श्री दीपक झा, ASP श्री ओमप्रकाश शर्मा, CSP श्री हेमसागर सिदार के दिशा निर्देशों एवं मार्गदर्शन के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भानपुरी क्षेत्र की यासमीन अंसारी पति अब्दुल गफ्फार ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2017 में नवीन चौधरी, डोनाल्ड दयाल और नरेंद्र चौधरी ने NMDC में नौकरी लगाने का झांसा देकर प्रार्थीया और उसकी भांजी से 9 लाख रुपए लाख रुपए ले लिए हैं।
इन्हीं आरोपियों ने दुर्गा चौक जगदलपुर निवासी सुशील देवांगन पिता जगन्नाथ देवांगन सहित अन्य 11 लोगों से भी NMDC में नौकरी लगाने के नाम पर 42 लाख 50 हजार रुपए ले लिए हैं। इन आरोपियों ने पैसे देने वाले लोगों को लगातार गुमराह करना शुरु कर दिया जिसके बाद पीड़ितों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। थाने में शिकायत के बाद आरोपी फरार चल रहे थे। कोतवाली पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार आरोपियों को पकड़ने प्रयासरत थी।
इसी क्रम में सूचना के आधार पर दो आरोपियों नरेंद्र चौधरी पिता नितई चौधरी निवासी बचेली जिला दंतेवाड़ा और संजय दयाल पिता स्वर्गीय विरेंद्र दयाल निवासी बचेली जिला दंतेवाड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कोतवाली पुलिस ने 7 लाख 50 हजार रुपए नगद एक स्कॉर्पियो तथा अलग अलग बैंकों के बैंक पासबुक तथा चेक बुक बरामद किया हैं।इस कार्यवाही में कोतवाली थाने के ऊर्जावान थाना प्रभारी श्री एमन साहू, श्री संजय वट्टी, श्री अमित सिदार, श्री चोवा दास गेंदले, श्री रवि सरदार, श्री प्रकाश नायक और साइबर सेल के श्री दीपक कुमार की भूमिका सराहनीय रही।