ओड़गी तहसील में ही चारों गांवों को पूर्ववत रखने याचना।

ओड़गी तहसील में ही चारों गांवों को पूर्ववत रखने याचना।

ओड़गी बिहारपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।

चार गांवों के ग्रामीणों को उप-तहसील बिहारपुर में शामिल करने पर दोहरी मार झेलनी पड़ेगी एक तरफ ज्यादा लम्बी दूरी, वहीं दूसरी ओर एक मात्र तहसील कार्य के लिए ही जाना पड़ेगा बिहारपुर।

Petition to DM keep four villages undone in Odgi tehsil itself.

बिहारपुर। जनपद पंचायत ओडगी में 74 ग्राम पंचायत हैं। सभी की तहसील ओडगी थी। वर्तमान में ओडगी तहसील को दो भागों में विभाजित कर तहसील ओड़गी और उप-तहसील बिहारपुर स्थापित किया गया है। पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी गई है। परिसीमन में ग्राम पंचायत छतरंग, बनगांव, पालकेवरा, बड़वार को उप तहसील बिहारपुर में शामिल कर दिया गया है।

Petition to DM keep four villages undone in Odgi tehsil itself.

जनपद सदस्य रूपेश कुमार मरकाम ने DM सूरजपुर को आवेदन देकर बताया कि छतरंग से ओड़गी की दूरी 35 किलोमीटर है तथा छतरंग से बिहारपुर की दूरी 65 किलोमीटर है। यह क्षेत्र ओड़गी थानांतर्गत आता है, मजदूरी भुगतान भी ओड़गी बैंक से होता है और जनपद पंचायत कार्य के भी लिए यहां के लोग ओड़गी ही जाते हैं।

मात्र तहसील के कार्य के लिए बिहारपुर जाना पड़ेगा। उन्होंने चारों गांवों को ओड़गी तहसील में यथावत रखने की मांग की है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *