गरीब मजदूर को नहीं मिल पा रहा प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ।
उदयपुरा पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।
दो वर्ष से अधिक हो गया समस्या का समाधान नहीं हुआ।
उदयपुरा। निर्धन परिवार को अभी तक नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास का योजना का लाभ। उदयपुरा नगर परिषद वार्ड क्रमांक एक के अंतर्गत एक गरीब परिवार नारायण सिंह रघुवंशी रहते हैं। जो मेहनत मजदूरी कर पूरे परिवार का पालन पोषण करते हैं। केंद्र सरकार की योजना के अनुसार सभी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाना है।
लेकिन लगातार दो वर्ष से वह नगर परिषद के चक्कर लगा रहे हैं और आवेदन कर चुके हैं। ना तो उनके पास कोई भूमि है इसके बाद भी उनको अपात्र कर दिया गया। वहीं उनका आरोप है कि यदि आज उनके पास 20 से 25 हजार रुपए रिश्वत देने के लिए होते तो उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तुरंत मिल जाता। उनके अनुसार वार्ड एक में कई ऐसे हितग्राही हैं जिनकी एक ही परिवार में दो से लेकर तीन हितग्राहियों तक को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले चुके हैं। लेकिन उनके परिवार में उनके दो पुत्र भगवान सिंह रघुवंशी और जुगल किशोर रघुवंशी और खुद पिता नारायण सिंह रघुवंशी रहते हैं।
तीनों में से किसी एक भी व्यक्ति के नाम पर आज तक प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। उनके द्वारा CM Helpline पर भी शिकायत की गई लेकिन अभी तक CM Helpline में भी उनका कोई निराकरण नहीं हो पाया है।
यदि पूरे नगर का सर्वे उच्च स्तरीय जांच कमेटी करे तो कई फर्जी हितग्राही बेनकाब हो जायेंगे।