छपरा में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.विजया रानीसिंह के प्रधान कार्यालय का हुआ उद्घाटन

छपरा में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.विजया रानीसिंह के प्रधान कार्यालय का हुआ उद्घाटन।

बिहार छपरा से शकील हैदर की रिपोर्ट।

छपरा। छपरा की बेटी, समाज सेवी, प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ और छपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोकप्रिय निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.विजया रानीसिंह ने उपहार सेवा सदन परिसर स्थित अपने प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार और खील पुष्पों की वर्षा के बीच किया।

Inauguration of head office of independent candidate Dr. Vijaya Ranisingh in Chapra

इस अवसर पर डॉ.विजया ने कहा कि वो छपरा की बेटी हैं और करीब चार दशकों से अपने पति डॉ.राजीब कुमार सिंह, पुत्र डॉ. अमित राज सिंह और पुत्रवधु डॉ.नताशा सहित लगातार पीड़ित मानवता की सेवा करती आ रही हैं और तीस वर्षों से छपरा की दुर्दशा से परेशान हो कर चुनाव मैदान में उतरी हैं।

Inauguration of head office of independent candidate Dr. Vijaya Ranisingh in Chapra

डॉ. विजया रानी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि नारी के सम्मान और सवाभिमान की रक्षा, छपरा को सुंदर, स्वच्छ और आरोगयपूर्ण बनाने की दिशा में हर संभव कारगर प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि छपरा मेरा मायका है, जहाँ जा रही हूँ लोग साड़ी खोईंछा के माध्मम से अपना अपार प्यार और आशीर्वाद लुटा रहे हैं।

Inauguration of head office of independent candidate Dr. Vijaya Ranisingh in Chapra

डॉ. विजया ने कहा कि वो राजनीतिज्ञ नहीं चिकित्सक हैं रोगों से लड़ना ही उनकी नीति और नियति है। जिस तरह से किया के दौरान कभी हल्की गोली देने से लेकर गंभीर शल्य क्रिया तक करनी पड़ती है ठीक उसी तरह मौका मिलने पर छपरा को सालों से जकड़े रोगों से निज़ात दिलाएंगी। इस मौके पर डॉ.राजीब कुमार सिंह ने कहा कि ससुराल में अपने सभी अभिभावकों से अपनी चालीस साल की सेवा का मोल आपकी ही बहन बेटी के लिए अपार समर्थन की माँग के साथ करता हूँ।

इस मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *